Posted By : Admin

वर्ल्ड कप में 12 साल बाद मैच खेलने उतरेगी ये टीम, World Cup में इतनी बार लिया हिस्सा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होगी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में एक ऐसी टीम भी शामिल है, जो 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ दो मैच जीते हैं.

यह टीम 12 साल बाद वर्ल्ड कप खेलेगी

नीदरलैंड की टीम ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. टीम ने आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था। नीदरलैंड की टीम ने इस बार क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया. नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर में वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम को भी सुपर ओवर में हराया था. बाद में उन्होंने स्कॉटलैंड को हराकर वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स का पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.

Share This