Posted By : Admin

Lucknow News :ऑनलाइन ऑर्डर से मंगवाया Veg आ गया Non-Veg, खाते ही पूरे परिवार बिगड़ी तबीयत

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में फूड डिलीवरी में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से चिली पनीर ऑर्डर किया, लेकिन रेस्टोरेंट के डिलीवरी बॉय ने गलती कर दी, जिसका खामियाजा पूरे ब्राह्मण परिवार को भुगतना पड़ा।

दरअसल, डिलीवरी बॉय ने चिली पनीर की जगह चिली चिकन दे दिया. जब ब्राह्मण परिवार ने चिली पनीर खाना शुरू किया तो उन्हें इसका स्वाद अलग लगा. इसके बाद पूरे परिवार की तबीयत खराब हो गई. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक और डिलीवरी बॉय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पूरा मामाल आसियाना का है. यहां के निवासी अनिल कुमार पांडे का पूरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है। मंगलवार रात करीब 09:00 बजे उन्होंने स्विगी ऐप के जरिए चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट से चिली पनीर का ऑर्डर किया था. थोड़ी देर बाद डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा। इसके बाद अनिल पांडे का परिवार खाना खाने लगा तो उन्हें थोड़ी निराशा हुई. अच्छे से देखने पर उन्हें पता चला कि यह पनीर नहीं बल्कि चिकन है. इसके बाद उनके पूरे परिवार की तबीयत खराब रहने लगी. उसकी पत्नी को उल्टी होने लगी.

Share This