Posted By : Admin

World Cup 2023 : मुंबई में आज होगा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दक्षिण अफ्रीका का इस विश्व कप में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. नीदरलैंड्स से हारने के बाद अफ्रीका ने अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 229 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. वहीं सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उनके लिए यह मैच जीतना जरूरी होगा. इस मैच में पिच भी काफी अहम भूमिका निभा सकती है, तो आइए जानते हैं कि इस मैच में पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की भूमिका निभाएगी।

क्या फिर दिखेगा मुंबई की पिच पर बल्लेबाजों का दम?

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. मुंबई की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जाती है। यहां खेले गए आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 200 से कम स्कोर पर सिमट गई. ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम साबित हो सकता है. वहीं, मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से थोड़ी मदद मिलती है.

Share This