Posted By : Admin

चाय के साथ गलती से भी न खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे चाय पसंद न हो. चाय तो हर कोई कभी न कभी पीता है। भारतीय लोगों की तो सुबह की शुरूआत चाय से ही होती है। समय के अनुसार चाय अपना असर दिखाती है। उदाहरण के लिए सुबह की चाय नींद में सुधार लाती है, शाम की चाय ऊर्जा देती है। दोपहर की चाय पेट हल्का करती है. लेकिन आपको बता दें कि चाय पीते समय कई बार हम ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती हैं।

खाने पीने में कुछ सेजंग ऐसी है जहां चाय के साथ भूल भी सेवन करना करना। चाय पीकर अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखें। आइए जानते हैं चाय के साथ कोनसी चीजे है जो नही खाना चाहिए।

1.हल्दी वाली चीजे न खाए

आपको पता होगा कि चाय में कैफीन होती है जिसे पीने से एनर्जी मिलती है। वहीं अगर आप चाय के साथ हल्दी का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत खराब हो सकती है। क्योंकि हल्दी गर्म होती है. ऐसे में अगर हम चाय के साथ हल्दी पनीर का सेवन करते हैं तो यह शरीर में गर्मी बढ़ा सकता है। जिसके कारण आपको पसीना आना या चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है।

2.नींबू

कई लोग चाय में नींबू मिलाकर पीते हैं। लेकिन बता दें चाय और नींबू मिलकर सेहत बनाते हैं। इसलिए इस तरह चाय पीने से बचना चाहिए। दरअसल, नींबू में विटामिन सी होता है। चाय में कैफीन होता है. ये दोनों मिलकर एक दूसरे के प्रभाव को कम करते हैं। इतना ही नहीं, चाय में पाया जाने वाला टैनिक पदार्थ और नींबू का एसिड मिलकर हानिकारक होते हैं। इससे पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Share This