Posted By : Admin

World Cup 2023 : चेन्नई में आज होगा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच में आज पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा. हार की हैट्रिक के बाद पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच खेलना होगा क्योंकि अगर वह हार गया तो नॉकआउट के जरिए बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे बाबर को पता है कि अगर वह यह मैच हार गए तो उन्हें क्या नुकसान होगा। अब से पाकिस्तान को हर मैच जीतना होगा और दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया बाकी चार में से कम से कम दो मैच हार जाए.

क्रिकेट जगत में कहा जाता है कि पाकिस्तान की टीम कब क्या कर बैठे, यह कोई नहीं जानता. एक दिन वह विश्व चैंपियन की तरह दिखती है और अगले दिन एक कमजोर टीम से हार जाती है। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए फॉर्म में रहना जरूरी है और बाबर जानते हैं कि शानदार फॉर्म दिखा रही दक्षिण अफ्रीका को हराना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। हालाँकि धर्मशाला में दक्षिण अफ़्रीका को नीदरलैंड्स ने हरा दिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच दूरियां बहुत ज़्यादा हैं. क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की है, जिन्हें एडेन मार्कराम का साथ मिला है।

Share This