साल 2011 में एमएस धोनी ने छक्का जड़कर करोड़ों फैन्स का 28 साल पुराना सपना पूरा कर दिया. अब टीम इंडिया गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से मुकाबला करती नजर आएगी। रोहित ब्रिगेड इस वर्ल्ड कप में 6 मैच जीतकर आ रही है. वहीं, श्रीलंका अफगानिस्तान के हाथों मिली करारी हार से जूझ रहा है।
भारत इस वर्ल्ड कप में कमाल का क्रिकेट खेल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी दबाव में जरूर आई, लेकिन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली और टीम को टूटने नहीं दिया. फिर तो जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को सालों तक याद रखा जाएगा. भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है. अगर श्रेयस अय्यर भी अपनी लय हासिल कर लेते हैं तो टीम में कोई कमी नहीं रहेगी. श्रीलंका ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही. दिमुथ करुणारत्ने की हुई टीम में एंट्री. वह उस मौके को भुना नहीं सके.