Posted By : Admin

World Cup 2023 : कोलकाता में आज होगा इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया की अगली भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। भारतीय टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी 7 में से 6 मैच जीतकर भारतीय टीम से पीछे चल रही है.

हालांकि, भारतीय टीम के लिए अब दक्षिण अफ्रीका सबसे मजबूत चुनौती है. वहीं टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करना आसान नहीं होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए ईडन गार्डन्स की पिच कैसी होगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. पिच पर अच्छा उछाल होने के कारण बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान होता है. हालांकि नई गेंद वाले तेज गेंदबाज भी शुरुआत में अपना जलवा दिखाते हैं. वहीं दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ईडन गार्डन्स में दो मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर अक्सर देखा गया है कि हाई स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं लेकिन पिछले दो मुकाबलों में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.

 

Share This