Posted By : Admin

Air Pollution in UP: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में प्रदूषण से हाल बेहाल , सांस लेना हुआ मुश्किल

राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया यानी बेहद गंभीर स्थिति में नजर आ रहा है. गाजियाबाद का लोनी सबसे प्रदूषित जिलों में शामिल है. यहां AQI 490 और PM 2.5 के स्तर पर पहुंच गया है.

यही हाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भी है. चारों ओर धुंध की चादरें दिखाई दे रही हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। शहर की विजिबिलिटी महज 600 मीटर के आसपास है. यूपी के कई जिलों में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.

लखनऊ समेत इन जिलों का हाल

 वहीं, लखनऊ की हवा भी बहुत साफ नहीं है. लखनऊ के लालबाग इलाके में हवा का AQI लेवल 342 आंका गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है.कानपुर में AQI लेवल 283, बागपत में 342, हापुड में 358, मेरठ में 376 और मुजफ्फरनगर में 319 है. जो अब वायु गुणवत्ता श्रेणी में बेहद खराब स्थिति में है।

देश के 33 सबसे प्रदूषित शहरों में सात शहर यूपी के हैं। इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

Share This