दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 थी. उत्तरी दिल्ली के लोगों को दोपहर 3.36 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में जमीन से 10 किमी नीचे था।
पिछले हफ्ते दिल्ली में भूकंप आया था
इससे कुछ दिन पहले पश्चिमी नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे.
वहीं, 3 नवंबर की रात करीब 11.40 बजे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. उस वक्त भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था.

