Posted By : Admin

World Cup 2023 : बेंगलुरु में आज होगा भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला

वर्ल्ड कप में आज (12 नवंबर) भारत और नीदरलैंड की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. यह इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा. दोनों टीमें दोपहर 2 बजे बेंगलुरु के केएम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैदान पिछले कुछ सालों से चौकों और छक्कों की बरसात के लिए जाना जाता है. यहां आईपीएल में खूब रन बरसते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में खूब रन बरसते हैं. आज के मैच में पिच का मिजाज कुछ ऐसा ही हो सकता है.

27 मैचों में 17 बार 300+ का स्कोर बनाया

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं, 14 बार रन का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिली है. वैसे यहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना पसंद करती है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 401 रन है, जो न्यूजीलैंड ने इसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. वहीं, न्यूनतम स्कोर 156 है. ये स्कोर भी इसी वर्ल्ड कप के दौरान बना है. खास बात यह है कि यहां खेले गए 27 मैचों में 17 बार टीमों ने 300+ का स्कोर बनाया है।

Share This