9 अलग-अलग शहरों में 9 अलग-अलग टीमों को हराने और 9/9 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, टीम इंडिया आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में परफेक्ट 10 का स्कोर बनाना चाहेगी। हालांकि, तीसरे विश्व खिताब से सिर्फ दो जीत दूर टीम इंडिया के लिए यह मैच इस टूर्नामेंट का सबसे कड़ा मुकाबला होने वाला है।
मुश्किल इसलिए क्योंकि ये लड़ाई मैदान से ज्यादा दिमाग में चलेगी. चार साल पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में इसी कीवी टीम से हार गया था और एक बार फिर जब वही टीम सेमीफाइनल में खेलेगी तो पिछला नतीजा दबाव जरूर बनाएगा. अगर मैदान पर दोनों टीमों की तुलना करें तो टीम इंडिया हर मामले में 20 जैसी दिखती है, लेकिन कोई भी टीम परफेक्ट नहीं होती और हर टीम की ताकत के साथ-साथ कमजोरियां भी होती हैं।