Posted By : Admin

सिर्फ एक घंटे में पहुंचेंगे अमृतसर से शिमला, आज से शुरू हुई हवाई सेवा

पंजाब : शिमला-अमृतसर के बीच हवाई सेवा आज यानी 16 नवंबर गुरुवार से शुरू हो गई है. यह सेवा एलायंस एयर द्वारा शुरू की जा रही है। इस हवाई मार्ग पर ए.टी.आर. 42-600 उड़ानें संचालित की जाएंगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। एलायंस एयर ने शिमला से अमृतसर के बीच शुरुआती किराया 1999 रुपये रखा है.

फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक शिमला से अमृतसर के लिए फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और 9.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी. अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी. इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को फायदा होगा.

बता दें कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से आज से शिमला-अमृतसर उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. यह जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा से शिमला और अमृतसर के बीच परिवहन आसान हो जायेगा.

Share This