वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच के लिए लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. टीम इंडिया अहमदाबाद नहीं पहुंची है. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कई बड़े नाम आ रहे हैं. मैच से पहले स्टेडियम को खूब सजाया गया है. इसमें कई तरह की लाइटें हैं. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
दरअसल एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का दिलचस्प नजारा दिखता है। स्टेडियम में कई तरह की लाइटें लगाई गई हैं, जो दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प हो सकती हैं. इसके साथ ही पूरे स्टेडियम में बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए हैं, जो मैच के दौरान गाने बजाएंगे. इसके साथ ही इन-पर-मैच से जुड़ी घोषणाएं और कमेंट्री भी की जाएगी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 1 लाख 32 हजार लोग बैठकर मैच देख सकते हैं. मैच के दौरान यह स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. स्टेडियम में जाने वाले दर्शकों की भी जांच की जाएगी.
बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा. अब फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.