जम्मू के राजौरी में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
उसे आतंकवादी डांगरी-कांडी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आतंकी को मार गिराया.
वहीं, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आकस्मिक गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर के फगवारी गली में एक बाड़ के पास दुर्घटनावश गोली चलने से राइफलमैन मधु सिंह की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा, इस बात की पुष्टि की जा रही है कि गोली गलती से जवान की ही सर्विस राइफल से चली है.

