खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 (KIPG) जारी है, जहां खेल 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली के तीन स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। बता दीन KIPG 2023 मल्टी-स्पोर्ट इवेंट का पहला सीज़न है, जहाँ भारत सरकार हर साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करती है।
इसी तर्ज पर खेलो इंडिया पैरा गेम्स भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत से युवा पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। देश भर से 1400 पैरा एथलीट 31 राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे और 32वीं टीम सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड होंगे, इस आयोजन में कुल 7 खेल खेले जाएंगे। नई दिल्ली में खेलो इंडिया के तहत यह 12वां आयोजन होगा।
इससे पहले अब तक पांच खेलो इंडिया यूथ गेम्स, तीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और तीन खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित हो चुके हैं। 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट खेलो इंडिया पैरा गेम्स के उद्घाटन संस्करण में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
जहां सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 32वीं टीम होगी. इसके साथ ही इन सात खेलों में 1,400 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।