Posted By : Admin

उत्तर में 24 घंटे में सामने आए 32,993,लखनऊ की संख्या 4437

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में कुछ सुधर होता दिखाई दे रहा है लेकिन अभी भी नए मिले संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 32,993 नए संक्रमित रोगी मिले हैं. हालांकि जो बात गौर करने वाली है वो ये है कि इन 24 घंटों में 265 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ दिया है.

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करे तो राजधानी लखनऊ में संक्रमितो की संख्या 4437 दर्ज हुई है वही प्रयागराज में 1521 आगरा में 438 वाराणसी में 1752 संक्रमित मामले मिले है,पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले 500 कम हैं जो थोड़ी राहत की खबर है. लेकिन मौत के बढ़ता आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय है. जानकारी के अनुसार अब तक कुल 8 लाख 34 हजार 961 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

राज्य में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. जो फ्रंटलाइन वर्कर अपना सेकेंड डोज नही ले पाये है उनको वैक्सीनेट करने का कार्य भी चल रहा है. सर्विलांस टेस्टिग टेकिंग सारे कार्य भी हो रहे हैं. वहीं एसीएस नवनीत सहगल का कहना है कि प्रदेश मे संक्रमण से उभरने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है, ये एक अच्छा प्रोसेस है, ऐसा प्रतीत हो रहा है, संक्रमण से मुक्ति पाने वालो की संख्या बढ़ रही है.

Share This