Posted By : Admin

UP : ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का प्रदेश भर में होगा भव्य आयोजन

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर से 30 अक्टूबर तक देश व प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और पूरे क्षेत्र में भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान प्रदेश के हर घर में उत्सव का माहौल बने। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रमुख घटनाओं एवं नायकों से परिचित कराया जाये

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर एक मुट्ठी मिट्टी एवं एक चुटकी कच्चा (चावल) एकत्रित किया जाना है। कार्यक्रम में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, आंगनबाडी कार्यकत्री, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट एवं गाइड, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि का भी सहयोग किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों में बड़े कलश में मिट्टी मिलाते समय उत्सव जैसा माहौल होना चाहिए। आयोजन में वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाए। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी पर विशेष बल दिया जाय।
मेरी माटी मेरा देश की कलश यात्रा का आयोजन, कलश यात्रा का प्रदेश भर में होगा भव्य आयोजन

Share This