सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कॉरिडोर के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर ब्रज तीर्थ विकास के संबंध में हुई बैठक में यह कार्य योजना प्रस्तुत की गई। कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री ने इसमें कुछ सुधार करने का निर्देश दिया.
पिछले साल मथुरा में जन्माष्टमी हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत के मामले में हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार का पक्ष लिया था. कोर्ट में सरकार ने अपना पक्ष रखा कि किस तरह सरकारी स्तर पर हादसों को रोकने के उपाय किये जा रहे हैं. इसमें कॉरिडोर का निर्माण सबसे अहम था.
कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन काफी आसान हो जाएगा. इसके अलावा कॉरिडोर के निर्माण के बाद बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

