Posted By : Admin

योगी सरकार का SC-ST छात्रों को तोहफा , इसी वर्ष से मिलेगी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप

लखनऊ. योगी सरकार ने प्रदेश के लाखों एससी और एसटी छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. चालू वित्तीय वर्ष से सरकार अब कक्षा 9 और 10 के एससी और एसटी छात्रों को प्री-दिसंबर छात्रवृत्ति के तहत 3,500 रुपये प्रति वर्ष देगी। अब तक इस श्रेणी के छात्रों को प्रति वर्ष 3,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी। खास बात यह है कि अब ऐसे परिवार जो स्वच्छता कार्य से जुड़े हैं, उनके कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले बच्चों को भी पहली बार सरकार की ओर से छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के परिवार उठा सकते हैं।

सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि आधार से बच्चों की निजी जानकारी अपने आप मिल जाएगी. छात्रों को अब आवेदन पत्र में व्यक्तिगत विवरण नहीं भरना होगा। आधार से नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि की जानकारी अपने आप मिल जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के बच्चों का रिजल्ट ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा, जिससे आवेदन के दौरान त्रुटियों की संभावना खत्म हो जाएगी और अधिक छात्र योजना का लाभ उठा सकेंगे। इसी प्रकार, पोर्टल को डिजीलॉकर और एनपीसीआई से जोड़ने से खाता संख्या आदि भरने में होने वाली त्रुटियां भी समाप्त हो गई हैं।

Share This