Posted By : Admin

Patna : राजधानी समेत कई ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

बिहार के पटना में वंदे भारत ट्रेन समेत कई ट्रेनों में बम धमाके के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक के नाम पर डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है.

आरोपियों ने रेलवे से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस खाद के मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. जीआरपी और पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने इस मामले में कामता नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक कामता ने यह धमकी भरा पत्र कपिलदेव नाम के शख्स को फंसाने के इरादे से भेजा था. कामता और कपिल देव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. जमीन को लेकर कई अन्य लोगों से भी विवाद चल रहा है। उस समय विवाद के दौरान कदमकुआ पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था

Share This