प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल के कैंप कार्यालय पर जाकर छात्रों को अपनी स्कॉलरशिप के लिए गुहार लगाना महंगा पड़ गया। छात्रों से वार्ता करते हुए एक छात्र का नाम यादव सुनते ही मंत्री जी अपना आपा खो बैठे । खुद आगे बढ़ कर छात्र का मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं छात्रों को भाग जाने की धमकी दी गई। वहा मौजूद पुलिस वालों ने कार्यालय की सड़क से न हटने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। एक रिपोर्ट
देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना चौराहे के एक कोने पर जीडी बिन्नानी महाविद्यालय स्थित है तो दूसरे कोने पर अपना दल एस का कार्यालय है । कई बार मंत्री के यहां गुहार लगाने जा चुके छात्र शनिवार को दोपहर में फिर मिलने गए थे।
कार्यालय के लोगों ने बताया कि इस समय कोई नहीं है। छात्रों के नारेबाजी करने पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बाहर आए । उन्होंने छात्र-छात्राओं से वार्ता करना आरंभ किया। इसी दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे एक छात्र से उसका नाम पूछा। विवेक यादव का नाम सुनते ही मंत्री ने उसे सपा कार्यकर्ता बता दिया। इतना ही नहीं मंत्री आशीष पटेल ने खुद आगे बढ़ कर छात्र का मोबाइल छीन लिया। जिसे करीब 1 घंटे बाद छात्र को वापस किया गया । अपमानित छात्रों ने आंदोलन की तैयारी में जुटे है ।
मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज कुछ बच्चे जीडी बिनानी कॉलेज के आए थे । उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है। उन सबके बीच पार्टी विशेष से जुड़ा एक व्यक्ति खड़ा था। बच्चों से बात करते समय वह टोंक रहा था। उच्च शिक्षा मंत्री से स्कालर शिप के सम्बन्ध में वार्ता हुई है।