Posted By : Admin

वक्फ की आत्मिक भावना को नया कानून बचाएगा, पीएम मोदी का बयान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ से जुड़े नए कानून पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। ‘राइजिंग इंडिया समिट 2025’ के मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह नया कानून वक्फ की धार्मिक और सामाजिक भावना की रक्षा करेगा और खासतौर पर गरीब मुसलमानों को इससे सीधा लाभ पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के हक को सुरक्षित करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा। उनका कहना था कि यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि एक कोशिश है वक्फ की पवित्र भावना को बरकरार रखने की।

पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्षों तक देश तुष्टिकरण की नीति के चलते दिशा भटकता रहा, जिसका दुष्परिणाम देश को भुगतना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारत अन्य देशों के साथ स्वतंत्र हुआ, तो सिर्फ भारत के साथ विभाजन क्यों हुआ? इसका कारण उन्होंने सत्ता की लालसा को बताया और कहा कि यह कांग्रेस समर्थित कट्टरपंथियों की सोच का नतीजा था, न कि पूरे मुस्लिम समाज का।

प्रधानमंत्री ने 2013 में वक्फ कानून में हुए संशोधन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उस समय का बदलाव भूमाफियाओं और कट्टरपंथियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे उनका मनोबल बढ़ा। अब जो नया कानून बना है, वह इस प्रकार की गड़बड़ियों पर रोक लगाएगा।

संसद के दोनों सदनों से यह विधेयक बहुमत से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और अब यह नया कानून प्रभाव में आ चुका है।

Share This