Posted By : Admin

अंबेडकर जयंती पर हिसार से अयोध्या पहली फ्लाइट, हरियाणा को 5 नई सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं। इस दौरान वह हिसार और यमुनानगर का भ्रमण करेंगे और राज्य को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10:15 बजे हिसार पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर जाएंगे। दोनों स्थानों पर वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

हरियाणा को मिलने वाली प्रमुख सौगातें

  • हिसार एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन:
    पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर 410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इस टर्मिनल में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिसमें पैसेंजर टर्मिनल, कार्गो सेक्शन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर शामिल हैं। इसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • हिसार-अयोध्या हवाई सेवा की शुरुआत:
    ‘संकल्प की उड़ान’ कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी हिसार से अयोध्या के लिए पहली हवाई उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सेवा सप्ताह में दो बार चलेगी। साथ ही हिसार से जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन फ्लाइट्स शुरू होंगी।
  • यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्लांट:
    यमुनानगर में बनने जा रही इस नई थर्मल यूनिट की लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है। यह परियोजना मार्च 2029 तक पूरी होगी और इससे राज्य की बिजली आपूर्ति को मजबूती मिलेगी।
  • संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला:
    गोबरधन योजना के तहत यमुनानगर के मुकरबपुर गांव में एक बायोगैस प्लांट बनाया जाएगा। यह प्लांट 2027 तक तैयार होगा और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। यह संयंत्र स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन, जैविक कचरे के प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा।
  • रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन:
    भारतमाला परियोजना के अंतर्गत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत से बनी 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक का दबाव घटेगा और दिल्ली-नारनौल के बीच यात्रा में एक घंटे की बचत होगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार विकास योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विमानन कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर भी उन्होंने इसे हरियाणा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

हरियाणा के लोगों को इस दौरे से कई क्षेत्रों में विकास की नई दिशा मिलेगी – चाहे वो परिवहन हो, ऊर्जा, पर्यावरण या बुनियादी ढांचा।

Share This