
जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे फ्रिज का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है। कई लोग तो फ्रिज को लगातार 24 घंटे चालू रखते हैं, यह सोचकर कि खाने-पीने की चीजें खराब न हों। लेकिन क्या वाकई ऐसा करना जरूरी है? दरअसल, यह एक आम गलतफहमी है जिसे दूर करना जरूरी है।
गर्मियों में फ्रिज का अधिक उपयोग होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे लगातार ऑन ही रखा जाए। ज्यादा गर्मी होने पर भी फ्रिज को कुछ समय के लिए बंद करके उसे “रेस्ट” देना एक अच्छा तरीका हो सकता है। दिन में 2 से 3 बार, एक से दो घंटे के लिए फ्रिज को बंद किया जा सकता है, इससे मशीन पर दबाव कम पड़ता है और बिजली की खपत भी घटती है।
ध्यान देने वाली बातें:
आजकल बाजार में ऐसे फ्रिज भी उपलब्ध हैं जो बिजली की बचत करते हैं। अगर आपके पास फ्रिज का कोई नया और एडवांस मॉडल है, तो आप उसे बिना चिंता के पूरे दिन चालू रख सकते हैं क्योंकि इनमें पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स होते हैं।
जब घर से बाहर जाना हो:
अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो फ्रिज को बंद करना एक समझदारी भरा फैसला होगा। इससे बिजली की बचत तो होगी ही, साथ ही किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी का खतरा भी कम रहेगा। साथ ही यह भी जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने फ्रिज को साफ करते रहें। कई बार लोग खाने की खराब चीजें फ्रिज में ही छोड़ देते हैं जिससे अंदर बदबू आने लगती है और फ्रिज की सफाई भी मुश्किल हो जाती है।
इसलिए गर्मियों में फ्रिज के इस्तेमाल को लेकर थोड़ी समझदारी दिखाइए, और जरूरत के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल कीजिए। इससे न सिर्फ आपका बिजली बिल कम आएगा, बल्कि आपकी मशीन की उम्र भी बढ़ेगी।