मध्य प्रदेश के इटारसी में सोमवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, मैसूर-रानी कमलापति एक्सप्रेस (01663) ट्रेन इटारसी में पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बताया जा रहा है. ट्रेन के दो एसी डिब्बे पटरी से उतरे तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के वक्त यात्री परेशान हो गए और मदद की गुहार लगाने लगे. हालाँकि, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, निर्देश मिलने के बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
दरअसल, सोमवारा से मैसूर तक रानी कमलापति के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन इटारसी रेलवे जंक्शन पहुंच रही थी। ट्रेन स्टेशन पहुंचने ही वाली थी, तभी प्लेटफॉर्म 2 पर पहुंचने से पहले ही इस ट्रेन के दो एसी कोच बी1 और बी2 पटरी से उतर गए. वहीं, हादसे के बाद यात्री काफी परेशान हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. किसी तरह यात्री काफी डर के माहौल में चिल्लाते हुए ट्रेन से नीचे उतरे. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई