उत्तर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में आए दिन विस्फोट हो रहे हैं। इस बार बरेली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. बुधवार देर शाम हुए विस्फोट से फैक्ट्री के आसपास के आठ घर ढह गए, जिससे मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. इस पटाखा फैक्ट्री के आसपास आवासीय मकान भी बने हुए थे, जिनमें लोग रहते थे। गांव निवासी रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह भी चोरी-छिपे अपने घर पर पटाखे बनाकर देते थे.
बुधवार को कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर रखी आतिशबाजी में जोरदार विस्फोट हो गया. धमाकों की आवाज सुनकर लोग सहमत हो गए। लोगों ने बाहर आकर देखा तो रहमान का घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका था। वहीं इस विस्फोट से आसपास के आठ अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना सिरौली थाने और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर सिरौली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की दबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक और सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा. एसएसपी का आदेश मिलते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच गये. दोनों अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.