क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल ने एयरलाइंस के लिए वो कर दिखाया जो दिवाली भी नहीं कर पाई. एक दिन में हवाई यात्रा करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया है. शनिवार को देशभर में करीब 4.6 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस साल दिवाली पर यात्रियों की संख्या में भी उछाल देखने को मिला. विश्व कप फाइनल में भारत के पहुंचने के बाद लोग अहमदाबाद पहुंचने के लिए उत्साहित थे और एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया। इस दौरान एयरलाइंस ने बढ़े हुए किराए से भी खूब कमाई की.
इस त्योहारी सीजन में एक दिन में हवाई यात्रियों की संख्या कभी भी 4 लाख तक नहीं पहुंची. इसके लिए एयरलाइंस को जिम्मेदार ठहराया गया. उन्होंने बढ़ती मांग के चलते दिवाली से एक महीने पहले हवाई किराया बढ़ा दिया था. इतने ऊंचे किराये के कारण बड़ी संख्या में लोगों का रुझान ट्रेन के एसी क्लास टिकटों की ओर हुआ है. इससे एयरलाइंस परेशान हो गईं। पहले किराया बढ़ाने का उनका दांव उल्टा पड़ गया। हालांकि वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लोगों ने 20 से 40 हजार रुपये के टिकट भी खरीदे.