
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. शुक्रवार देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस लेकर सीएम आवास पहुंची, लेकिन नोटिस किसी को नहीं मिलने के कारण दिल्ली पुलिस रात में ही वहां से लौट आई। फिलहाल पुलिस ने दिल्ली सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सीएम कार्यालय नोटिस लेने के लिए तैयार है. जबकि क्राइम ब्रांच टीम का कहना है कि सीएमओ रिसीविंग देने को तैयार नहीं हैं।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची थी. सीएम आवास पर एसीपी के नेतृत्व वाली टीम का नोटिस किसी ने स्वीकार नहीं किया था.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम कल रात मंत्री आतिशी के आवास पर भी नोटिस लेकर पहुंची थी. वहां भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में बीती रात दोनों जगहों से क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट आई।