Posted By : Admin

अमरमणि त्रिपाठी पर बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घर को किया सील

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की यूपी के महराजगंज के नौतनवा स्थित संपत्ति को कोर्ट के आदेश के बाद आज सील कर दिया गया है. बस्ती पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अमरमणि त्रिपाठी को पहले बस्ती जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

दरअसल साल 2001 में बस्ती के कारोबारी राहुल मद्धेशिया के अपहरण मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि के खिलाफ बस्ती एमपी-एमएलए कोर्ट ने बस्ती के एमपी-एमएलए को भगोड़ा घोषित कर दिया था. अमरमणि के उपस्थित न होने पर संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया.

हालांकि, इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमरमणि इलाहाबाद हाई कोर्ट चले गए. लेकिन उन्हें वहां भी रहने को नहीं मिला. इसके बाद बस्ती की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को तत्काल अमरमणि की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया. इसके बाद आज अमरमणि की संपत्ति सील कर दी गई.

Share This