Posted By : Admin

कांग्रेस नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज

मध्य प्रदेश की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. प्रवीण पाठक के गनर की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

 

जानकारी के मुताबिक इस धमकी को अंतरराष्ट्रीय बताया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण पूर्व से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी थे. एक दिन पहले जब ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में वोटों की गिनती चल रही थी तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन गनर को दे दिया था. उसी समय उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया, जिसमें प्रवीण पाठक की हत्या करने की बात कही गयी.

प्रवीण पाठक के गनर ने मामले की जानकारी इंदरगंज थाने को दी और पुलिस ने जांच के बाद जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह नंबर यूरोप का है। इस मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है और मोबाइल मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share This