Posted By : Admin

आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा , एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षाएं राज्य भर के 8265 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को बारकोड युक्त आईडी कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पर क्यूआर कोड भी लगाया गया है. बता दें कि इस बार 10वीं कक्षा में 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं, जबकि 12वीं कक्षा में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

24 घंटे सीसीटीवी निगरानी

10वीं और 12वीं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 2 लाख 75 हजार से ज्यादा कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र में क्यूआर कोड और नंबर होगा। उत्तर पुस्तिकाओं के आदान-प्रदान को रोकने के लिए क्यूआर कोड और नंबर वाली कॉपियां तैयार की गई हैं। पूरे क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए एक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्ट्रांग रूम के साथ ही सभी जिलों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए एक सोशल मीडिया सेल भी बनाया गया है। 24 घंटे सोशल मीडिया सेल अफवाहों पर नजर रखेगा। भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This