आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियां मजबूत कर रहा है. जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां चुनावी गोटियां बिछाने में लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है.
लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर कैसे नकेल कस रहा है चुनाव आयोग? गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वालों से चुनाव आयोग सख्ती से निपटेगा। इसके लिए हर जिले में इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए एक प्रभावी टीम तैयार की जा रही है. टीम का मुखिया एसडीएम रैंक का अधिकारी होगा. चुनाव आयोग राजनीतिक आंदोलनों और उम्मीदवारों से जुड़े सोशल मीडिया पर नजर रखेगा. इस संबंध में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.