उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. हरी झंडी दिखा दी गई है
इसके तहत चारबाग से वसंतकुंज तक कुल 11.865 किमी लंबे मेट्रो रूट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो के इस चरण को 30 जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है और इस पर 5801 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
खन्ना ने कहा कि बताया कि वसंतकुंज तक कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से पांच ‘एलिवेटेड’ और सात भूमिगत होंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लखनऊ में यातायात को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा. एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों के गठन के अध्यादेश से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.