Posted By : Admin

गनर को चकमा देकर मौलाना तौकीर रजा हुए फरार , आज कोर्ट में पेश करने का है आदेश

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा, जिन्हें अदालत ने बरेली में 2010 के दंगों का मास्टरमाइंड माना था, सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गए हैं। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने गयी थी. मौलाना का मोबाइल फोन भी बंद है। एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट रवि कुमार दिवाकर ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार 13 मार्च को पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि कोर्ट ने पिछले हफ्ते समन जारी कर मौलाना को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था.

मौलाना तौकीर की सुरक्षा में बरेली पुलिस के दो गनर काफी समय से काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले जब मौलाना ने सामूहिक गिरफ्तारियों की चेतावनी दी थी तो शहर का माहौल बिगड़ने की आशंका थी. अफसरों ने टैब मौलाना की सुरक्षा वापस ले ली और गनर को हटा दिया। हालांकि शोर तो मचा लेकिन अफसरों ने तर्क दिया कि गनर ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए हैं।

बाद में मौलाना को दूसरा गनर दे दिया गया। इधर, गिरफ्तारी के आदेश के बाद मौलाना की पुलिस ने मौलाना से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नंबर नहीं लगा. फिर पुलिस ने दोनों गनर से संपर्क कर उनकी लोकेशन ली तो पता चला कि मौलाना कुछ दिन पहले दोनों सुरक्षाकर्मियों को बिना बताए कहीं चला गया है. एडीजे रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने 2010 के दंगा मामले में मौलाना तौकीर रजा खान और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

Share This