19 मार्च को इंट्राडे में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 5.26 प्रतिशत की गिरावट आई। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला कई बीमारियों को हमेशा के लिए ठीक करने का दावा करने वाले भ्रामक विज्ञापनों का है. नियमों का उल्लंघन कर ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करने पर कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की थी. कोर्ट ने इस कार्यवाही के संबंध में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को जवाब देने के लिए पेश होने को कहा है.
इस आदेश का असर पतंजलि फूड्स के शेयरों पर भी देखने को मिला. बीएसई पर सुबह शेयर 1410.10 रुपये पर खुले। दिन के दौरान यह पिछले बंद भाव से 5.26 प्रतिशत गिरकर 1342.05 रुपये पर आ गया। शेयर का ऊपरी मूल्य दायरा 1,699.90 रुपये और निचला मूल्य दायरा 1,133.30 रुपये है। सर्किट सीमा 20 प्रतिशत है.