अगर आप भी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो अब ऐसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। 1 अप्रैल 2024 से टोल दरें बढ़ जाएंगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ाई जा रही हैं. जिससे जो भी वाहन लखनऊ से होकर गुजरेंगे उनके चालकों की जेब हल्की होगी। इस रूट पर चलने वाले करीब तीन लाख वाहनों को बढ़ी हुई दर चुकानी होगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया के मुताबिक वर्ष 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
टोल प्लाजा – नवाबगंज
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 90, नई दर-95
बस, ट्रक- पुरानी दर- 310, नई दर-320
टोल प्लाजा – अहमदपुर, अयोध्या रोड
एकल यात्रा
कार- पुरानी कीमत- 115 115
बस, ट्रक- पुराना रेट- 385 395
टोल प्लाजा – रोहिणी, अयोध्या राजमार्ग
एकल यात्रा
कार- पुराना रेट- 15, नया रेट 120
बस, ट्रक- पुराना रेट- 405, नया रेट- 415
टोल प्लाजा – दखिना शेखपुर
एकल यात्रा
कार- पुराना रेट- 110, नया रेट- 115
बस, ट्रक- पुराना रेट- 375, नया रेट- 385
टोल प्लाजा – शहाबपुर, बाराबंकी हाईवे
एकल यात्रा
कार- पुरानी 40, नई रेट- 40
बस, ट्रक- पुराना 130, नया रेट- 135