Posted By : Admin

भूकंप के जोरदार झटकों से हिला ताइवान, 7.4 रही तीव्रता, सुनामी का भी अलर्ट जारी

ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार (3 अप्रैल) सुबह 7.58 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई, जो खतरनाक श्रेणी में आती है. ताइवान सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन ने यह जानकारी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झटके इतने तेज थे कि ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई. भूकंप के तुरंत बाद ताइवान और उसका पड़ोसी जापान अलर्ट पर आ गए और सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। लोगों को निचले इलाकों में जाने को भी कहा गया.

भूकंप के तेज झटकों से किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और इमारतों के ढहने की खबरें आ रही हैं.

Share This