Posted By : Admin

कोर्ट से मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को आज भी रिहाई नहीं मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी. अदालत ने ईडी से पूछा कि प्रत्येक आरोपी को दस्तावेजों की जांच करने में कितना समय लगा।

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने तिहाड़ जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों के नाम पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. सिसौदिया ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले एक साल में सभी ने मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है. पत्र में उन्होंने लिखा कि जैसे अजादी के समय सभी ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूलों के लिए लड़ रहे हैं.

Share This