Posted By : Admin

नैनीताल के बेतालघाट के पास में भीषण सड़क दुर्घटना, खाई में पलटा वाहन, 8 की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक गाड़ी के खाई में पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर के अलावा हादसे का शिकार हुए सभी लोग नेपाल के महेंद्रनगर के रहने वाले थे और अपने घर जा रहे थे. हादसे के वक्त गाड़ी में 10 लोग सवार थे.

सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची और 150 मीटर गड्ढे में उतरकर बचाव अभियान शुरू किया.

पुलिस के मुताबिक, एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ मिलकर आठ शव बरामद किए, जबकि हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. ड्राइवर राजेंद्र कुमार नैनीताल जिले के बेतालघाट का रहने वाला था और मृतकों में वह भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि राजेंद्र कुमार देर रात अपनी बोलेरो में नेपाली मूल के 10 लोगों को ऊंचाकोट के मल्लागांव से टनकपुर की ओर ले जा रहा था. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

मृतकों की पहचान विश्राम राम चौधरी (50), धीरज (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी (55), तिलक चौधरी (42) और गोपाल (58) के रूप में हुई है। शांति चौधरी व छोटू चौधरी घायल हो गये.

Share This