लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री ने चुनावी कमान संभाल रखी है. चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (12 अप्रैल) को चुनाव प्रचार के लिए उधमपुर पहुंचे.
इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और वह समय दूर नहीं जब केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को 10 साल तक लटकाए रखा. इससे जम्मू के गाँव खुशहाल हो गये। कांग्रेस के जमाने में हमारे हक का पानी रावी से आता था। वह पाकिस्तान जा रहा था. जब लोगों को उनकी हकीकत पता चली तो वे अब जम्मू-कश्मीर में भ्रम में जी रहे हैं।