Posted By : Admin

Jammu-Kashmir के झेलम नदी में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों की नाव पलटी, 4 की मौत

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जब स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव झेलम नदी में पलट गई. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चे अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

खतरे के निशान के करीब बह रही है नदी

बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में मौसम खराब है. पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. प्रदेश में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को तैनात करके बचाव अभियान शुरू किया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम नदी के किनारे झीलों और जलाशयों का जल स्तर बढ़ गया है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोगों को बचाया गया है. इसमें अधिकतर बच्चे हैं. मामले को लेकर श्रीनगर जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बचाव अभियान जारी है. वहीं, आपदा प्रबंधन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Share This