Posted By : Admin

पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर से बरेली जेल किए गए शिफ्ट , कोर्ट ने सुनाई थी 7 साल की सजा

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, धनंजय सिंह को जौनपुर जिला जेल से हटा दिया गया है, जिसके बाद अब उन्हें बरेली जेल भेज दिया गया है. धनंजय सिंह की जेल को क्यों बदला गया है? फिलहाल प्रशासन इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है.

धनंजय सिंह की जेल बदलने के फैसले पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि, कई दिनों से उन्हें इस जेल से ट्रांसफर करने की चर्चा चल रही थी.

आपको बता दें कि धनंजय सिंह को एंबुलेंस से बरेली जेल ले जाया जा रहा है. उन्हें उच्च सुरक्षा वाली बरेली सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. जौनपुर से बरेली पहुंचने में लगभग 7 से 8 घंटे लग सकते हैं।

वहीं, जौनपुर के पूर्वी बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आ सकता है. जौनपुर स्पेशल कोर्ट द्वारा दी गई 7 साल की सजा के खिलाफ धनंजय सिंह ने पिछले महीने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने गुहार लगाई कि सजा को अंतिम फैसले तक निलंबित कर जमानत पर रिहा किया जाए।

Share This