मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वादी आये और अपना दर्द बयां किया. सीएम योगी सभी फरियादियों के पास खुद पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं. रविवार को सबसे ज्यादा शिकायतें शाहजहांपुर से आईं। इनमें से अधिकतर शिकायतें भूमि अधिग्रहण और पैमाइश में अनियमितता से संबंधित थीं। जिस पर सीएम काफी नाराज हुए.
सीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जनता दर्शन में हर पीड़ित के पास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। यहां पर शाहजहाँपुर जिले से कई फरियादी आये। जिले से भूमि अधिग्रहण व जमीन मापी को लेकर कई शिकायतें आ रही थीं. याचिकाकर्ताओं ने लेखपाल-कानूनगो की लापरवाही की शिकायत सीएम से भी की है.
जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को तीन दिन के अंदर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया. आगरा-कानपुर से भी ऐसे मामले आए. सीएम ने सभी याचिकाकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतें जिला स्तर पर सुनी जाएं। किसी भी रूप में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों में पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित की जाये. कानून से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।