Posted By : Admin

हाथरस भगदड़ की हो सकती है CBI जांच, हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

 यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और आगरा में रात भर शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया. परिजन अपनों के शव को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। प्रशासन ने अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि की है. यह हादसा मंगलवार दोपहर 1 बजे फुलराई गांव में हुआ.

सिकंदराराऊ थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात हादसे में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर हैं। बाकी सभी अज्ञात हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्य आरोपी भोले बाबा उर्फ ​​हरि नारायण साकार का नाम इसमें नहीं है। इस दुर्घटना के बाद बाबा भूमिगत हो गये। पुलिस ने रात भर उसकी तलाश में छापेमारी की.

पुलिस बाबा के मैनपुरी स्थित आश्रम पर पहुंची, लेकिन बाबा वहां भी नहीं मिले. मैनपुरी में आश्रम के बाहर पुलिस तैनात है. उधर, वकील गौरव द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. देर रात तक सीएम योगी अधिकारियों से हादसे की रिपोर्ट लेते रहे. आज सुबह 11 बजे हाथरस के जिला अस्पताल पहुंचेंगे।

Share This