राजधानी लखनऊ की अलीगंज थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी साइन सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अध्यक्ष था.
इस कंपनी ने एशियाई लोगों को पैसा देने और निवेश किए गए रुपए को कई गुना करने के नाम पर अरबों रुपए हड़प लिए हैं। कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कई मुकदमे दायर किए गए हैं। जिसके बाद ये गिरफ्तारी हो रही है. आरोपी राशिद नसीम से जुड़ा है, जिसने 60 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय मूल रूप से फैजाबाद का रहने वाला है. वह लखनऊ के अलीगंज में किराए का मकान लेकर रहता है। ज्ञान प्रकाश इस कंपनी के अध्यक्ष थे. पूछताछ में उसने बताया कि प्रयागराज निवासी राशिद नसीम, असिद नसीम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साइन सिटी समेत करीब 32-33 कंपनियां बनाईं।