Posted By : Admin

दिल्ली में प्रदूषण के चलते ये गाड़िया हुई बैन , कंस्ट्रक्शन पर भी लगी पाबंदी

देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है और प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. परिणामस्वरूप, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार (05 नवंबर) को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) चरण 4 लागू किया। इसके बाद दिल्ली में डीजल गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली में अब तक ग्रिप 3 लागू था लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद ग्रिप 4 लागू करने का फैसला किया गया. डीजल वाहनों को केवल आवश्यक सामान और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों के लिए छूट दी गई है। शहर में डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहन (एमजीवी) और भारी माल वाहन (एचजीवी) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले सीएक्यूएम ने ग्रेप III चरण में 2 नवंबर से डीजल बीएस-4 और सभी बीएस-3 निजी कारों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आरके पुरम में AQI 466, ITO में AQI 402, पटपड़गंज में AQI 471 और न्यू मोती बाग में AQI 488 है।

Share This