Posted By : Admin

महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल 44 ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी , पुणे से 13 लोगों को किया अरेस्ट

राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी ने शनिवार सुबह दो राज्यों महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल 44 स्थानों पर छापेमारी की, जहां छापेमारी के बाद एजेंसी ने पुणे से 13 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक ये लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं.

एनआईए ने महाराष्ट्र में 43 स्थानों और कर्नाटक में एक स्थान पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें सबसे अधिक छापे ठाणे ग्रामीण में 31 स्थानों, पुणे में दो, ठाणे शहर में नौ, भयंदर में एक और कर्नाटक में एक-एक स्थान पर मारे गए। एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े एक नेटवर्क का पता लगाया है, जो भारत में आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने की कोशिश कर रहा था।

वहीं, इस पूरे नेटवर्क को विदेश में बैठे हैंडलर चला रहे थे. जिनका मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था, ये लोग भारत में आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित युवाओं को अपने संगठन में भर्ती करते थे. इन्हें IED बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी. आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एनआईए ने इससे पहले पुणे में भी कार्रवाई की थी, जहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Share This