उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया गया था। जिस पर मंगलवार 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट द्वारा याचिकाओं की सुनवाई के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर भी सुनवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे से जुड़ा आदेश जारी किया था. जबकि ईदगाह कमेटी मथुरा जिला न्यायालय के सभी मुकदमों को हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का विरोध कर रही थी. अब इस मामले पर 23 जनवरी को दोबारा सुनवाई होगी.
14 दिसंबर 2023 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में फैसला सुनाते हुए शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी थी. कोर्ट की ओर से एडवोकेट कमिश्नर के माध्यम से इस क्षेत्र का सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया गया, जिसे मंजूर कर लिया गया. मथुरा की विवादित भूमि का ज्ञान विवाद की तर्ज पर सर्वे करने के आदेश जारी किये गये।