अभिनंदन करता हूँ पीएम भारत सरकार का कि गरीब किसान मजदूर अन्नदाता रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मान सम्मान बढ़ाया है चौधरी जी का जीवन चाहे विधान मंडन के सदस्य के नाते हो या लोकसभा सदस्य के नाते हमेसा मजदूर किसान दलित की लड़ाई उन्होंने लड़ी उन्होंने देश के लिए जो काम किया उसका संज्ञान मोदी जी ने लिया हरित क्रांति के जनक प्रसिद्ध किसान वैज्ञानिक स्वामी नानाथन जी को भी भारत रत्न दिया । हमारे पीएम रहे पीएम नारसीम्भा राव जी को मरतोपरांत भारत रत्न दिया मैं भारत सरकार व मोदी जी ने निर्णय लिया यह हमारे लिए गौरव का विषय है देश के विकास के लिए माननीय वित्त मंत्री जी स्वेत पत्र लाये है
यह स्वेत पत्र यह सिद्ध करता है कि कैम्ब्रिज हॉवर्ड से निकले लोग ही देश की अर्थ व्यवस्था ऊंचाई तक ले जा सकते है यह सही नही है । देश के गरीब परिवार में पला बेटा जो पल पल देश के विकास के लिए जीता है ।2004 और 2014 क बीच upa की सरकार की अर्थ व्यवस्था से बेहतर सुधार किया है । upa ने देश की अर्थव्यवस्था को गैर निष्पादित अर्थ व्यवस्था में बदल दिया था जब अटल जी ने कार्यभार संभाल उंस समय बैंक का npa कितना था उसको अटल जी ने संभला , 2014 में बैंकिंग संकट बहुत बड़ा हो गया था । उस समय 2g घोटाला देखा कोयला घिटला सत्यम घोटाला आदर्श घोटाला शारदा घोटाला चित फंट लैंड घोटाला कॉमनवेल्थ गेम घोटाला जनता ने देखा ,हमारी सरकार आने के बाद अच्छे निर्णय लिए गए
पीएम मोदी के नेतृव में गरीबी का समाधान करने में सफलता मिली है इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय पीएम मोदी की दूरदर्शिता को जाता है .10 वर्ष में जो हमारी सरकार ने काम किया है वह मैन आपके समक्ष रखी है आज देश चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है हम ऐसा भारत बनायेगे जो दुनिया का नेतृव कर सके मोदी जी के नेतृव में हम ऐसा करेगे