Posted By : Admin

UP : प्रयागराज में भीषण गर्मी का कहर , 22 लोगो की हुई मौत

प्रदेश में रिकार्ड तोड़ गर्मी कुछ हद तक शांत होने लगी है, शनिवार को जहां गर्मी का प्रकोप कम हुआ वहीं लगातार बढ़ रही हवा की गति भी थम गयी. वहीं, क्षेत्र के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. उधर, पारे में उतार-चढ़ाव के बीच झांसी में दिन का तापमान 46.9 डिग्री, कानपुर में 45.4 डिग्री और उरई में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शुक्रवार की तुलना में तीनों शहरों में पारा गिरा है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में इस भीषण गर्मी से लोगों की मौत हो रही है. प्रयागराज मंडल की बात करें तो यहां अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडल के प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ जिलों में गर्मी से 18 लोगों की मौत हो गई।

24 घंटे में सबसे ज्यादा प्रतापगढ़ में 10 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज शहर में चार, गंगापार-यमुनापार क्षेत्र में छह और कौशांबी में दो लोगों की मौत हुई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। धीरे-धीरे कमी जारी रह सकती है. मंगलवार बाद फिर लू और बिशन गर्मी का दौर लौटेगा।

Share This